बड़वानीमुख्य खबरे

अंजड़: अखण्ड भारत के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ गायत्री परिवार का कार्यक्रम

अंजड़-बड़वानी।रमन बोरखड़े।हम सभी को पहले हमारे देश को अखण्ड बनाने की आवश्यकता है, उसका एक ही सूत्र लेकर जाए की हमारे जीवन मे सद संकल्प का अद्भुदय हो और राष्ट्र को एक बनाने की भावना आये। उक्त कथन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख डॉ. चिन्मयजी पंड्या ने ‘नवयुग का संविधान अखण्ड भारत का सपना” विषय पर अपने सारगर्भित उद्बोधन में
सोमवार को गायत्री शक्ति पीठ अंजड के तत्वावधान में बड़वानी रोड स्थित नक्षत्र गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम में कहे।

6bd96fe4 295d 47c8 abf1 ceb6dbc5f610

आगे उन्होंने कहा कि भारत को बड़ी-बड़ी ताकतों ने बड़े ही प्लानिंग के साथ तोड़ा व बिखेरा है। भारत एक नही बल्कि 22 विभाजनों से गुजरा है हम सिर्फ एक ही विभाजन को जानते है पाकिस्तान के रूप में किंतु मात्र 1945 से 1947 के बीच भारत कई टुकड़ो में खंडित हो चुका था जिसमे नेपाल, सिक्किम, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका, बांग्लादेश जो कभी भारत का हिस्सा थे परन्तु वो आज भारत से अलग है।
अगर हम आपस मे बंटते रहे, बिखरते रहे तो इस राष्ट्र को अखण्ड बनाने का सपना अधूरा रहेगा। कण-कण में भारत माता विराजित है उसको सुरक्षित और सौभाग्यपूर्ण बनाने के लिए क्या किया जा सकता है हमे चिंतन करना होगा। आज सिर्फ भारत ही नही बल्कि पूरे विश्व को दिशा दिखाने की आवश्यकता है। हमे यहां से संकल्प लेकर जाना है कि हमारे द्वारा ऐसी आहुति अवश्य डले जिससे समाज एवं राष्ट्र को एक नई दिशा दिखा पाने की स्थिति में हो।

65769ef1 b127 4c0d bd76 27f17c3de879
आज हम जिस उद्देश्य को लेकर एकत्रित हुए है हमारा राष्ट्र अखण्ड हो इसके लिए गुरुदेव ने एक सूत्र दिया है हम बिना किसी भेदभाव के, जाती, धर्म, भाषा, लिंग, प्रांत आदि सारे भेद भावों को हटाकर हम इस राष्ट्र को एक ही माँ यानी भारत माता के रूप में माने।
कार्यक्रम से पूर्व गायत्री धाम सैंधवा के पण्डित मेवालाल पाटीदार द्वारा 100 दाम्पत्य जोड़ो द्वारा अखण्ड भारत के नक्से का पूजन करवाकर भारत माता की आरती करवाई गई।
इस अवसर पर खरगौन-बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव, नगर परिषद अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती, नगर के उद्योगपति शेखरचन्द पाटनी एवं विट्ठल मामा पाटीदार ने डॉ. पंड्या का अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया वही पण्ड्याजी द्वारा इन सभी को गायत्री माता के चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

2219b385 8942 41ab b723 9ecbfe7f3302
गायत्री शक्ति पीठ के प्रमुख ट्रस्टी जगदीश एग्रो पाटीदार ने साफा पहनाकर चिन्मय पंड्या जी का स्वागत किया एवं मनोज पाटीदार, दुर्गा पाटीदार एवं शोभाराम मोगरिया ने चिन्मय जी का सम्मान किया।
इस दौरान जिला समन्यवक महेंद्र भावसार ने जिले का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर जिले के कार्यक्रमो की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान मोहनलाल पाटीदार भंवरिया वाले के मार्गदर्शन में कोटेश्वर नर्मदा सेवा संस्थान के द्वारा बड़वानी ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 31 यूनिट रक्त का एकत्रीकरण किया गया। इस अवसर पर पीथमपुर के किरण दसौंधी एवं उनकी संगीत टीम द्वारा प्रेरक युग संगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का आभार सहायक ट्रस्टी विजय काग ने माना।
कार्यक्रम के पश्चात डॉक्टर चिन्मय पंड्या ने गायत्री मन्दिर में गायत्री माता एवं सजल श्रद्धा, प्रखर प्रज्ञा के दर्शन कर पूरे शक्तिपीठ का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में शक्तिपीठ के सभी ट्रस्टीगण एवं गायत्री परिजनों, युवा प्रकोष्ठ के प्रमुख लखन विश्वकर्मा का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर नगर सहित जिले भर से करीब 3 हजार श्रोता सुनने के लिए उपस्थित हुए। कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए भोजन प्रसादी रखी गई।

6d9149d1 932a 4d44 bd54 00001547fd4b

Copy of हर दिन क्राइम की तीन कहानियां

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!