.
महाराष्ट्रमध्यप्रदेश

*मोहनलाल की नई बड़ी फिल्म का ऐलान

गोकुलम मूवीज़ के साथ जुड़ा मेगा प्रोजेक्ट L367

.

*मोहनलाल की नई बड़ी फिल्म का ऐलान,

श्री गोकुलम मूवीज़ के साथ जुड़ा मेगा प्रोजेक्ट L367

*मुबई/इंदौर,( विनोद गोयल)। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की एक नई बड़ी फिल्म का ऐलान हो गया है। इस फिल्म का फिलहाल वर्किंग टाइटल L367 रखा गया है। इसे डायरेक्ट करेंगे विष्णु मोहन, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म मेप्पडियन से काफी तारीफ बटोरी थी और नेशनल अवॉर्ड भी जीता था।

यह फिल्म बड़े बजट और बड़े स्केल पर बनाई जाएगी और कहा जा रहा है कि यह श्री गोकुलम मूवीज़ की अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हो सकती है। फिल्म को बैजू गोपालन और वी सी प्रवीन मिलकर प्रोड्यूस करेंगे, जबकि कृष्णमूर्ति एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर होंगे।

मेकर्स इस प्रोजेक्ट को इंटरनेशनल लेवल का बनाने की तैयारी में हैं। इसमें बड़े एक्टर्स के साथ-साथ विदेश और बॉलीवुड के टॉप टेक्निकल टैलेंट को भी शामिल करने की योजना है। शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और बाकी कास्ट और टीम की जानकारी आने वाले दिनों में सामने आएगी।

फिलहाल श्री गोकुलम मूवीज़ के पास पहले से ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, जैसे सुरेश गोपी की ओट्टाकोंबन, जयाराम और कलिदास जयाराम की आशाकल आयिरम, जयसूर्या की कथनार, निविन पॉली की एक फिल्म और एस जे सूर्या की किलर। L367 के साथ यह बैनर मलयालम सिनेमा में अपनी पकड़ और मजबूत करता दिख रहा है।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!