बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी ; एक घंटे में 16 लोगों को काटा पागल कुत्ते ने, गांव में मचा हड़कंप

 

बड़वानी ; रमन बोरखड़े।  बड़वानी जिले के सिलावद गांव में बुधवार को साप्ताहिक हाट-बाजार के दौरान एक पागल कुत्ते ने एक घंटे के भीतर 13 लोगों को घायल कर दिया। यह सनसनीखेज घटना दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की है, जब बाजार में भारी भीड़ के बीच कुत्ता एक के बाद एक लोगों पर टूट पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुत्ते ने बगैर किसी उकसावे के लोगों पर हमला किया और कुछ को तो कई बार काटा। सीबीएमओ डॉ. तरुण वास्कले ने जानकारी दी कि सभी घायलों को तत्काल सिलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। एक वृद्ध महिला को सिर, हाथ और पैरों में चार बार काटा गया, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

0ea71b37 4b67 45a1 8502 b55697d84dc9
अस्पताल में लगी घायलों व परिजनों की भीड़

8e2c3094 6949 4407 a039 fde84fc91022

घटना की खबर मिलते ही ग्राम पंचायत सचिव ने तत्काल टीम को कुत्ते की तलाश में लगाया। कुछ ही देर में ग्रामीणों ने पागल कुत्ते को ढूंढकर मार गिराया। इससे पहले भी जिले के निवाली, नागलवाड़ी और वरला क्षेत्रों में इसी प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे क्षेत्र में लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि खुले में घूम रहे आवारा कुत्तों को तत्काल पकड़कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Copy of हर दिन क्राइम की तीन कहानियां

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!