बैतूल में आदिवासी युवक की हत्या पर उबाल, जयस ने निकाली रैली, मुलताई रहा बंद
‘आदित्य टेकाम को न्याय दो’ – हत्यारों को फांसी की मांग के साथ आदिवासियों ने जताया विरोध

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आदिवासी युवक की हत्या के विरोध में रविवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। मुलताई में जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन के नेतृत्व में बड़ी रैली निकाली गई। इस दौरान बाजार पूरी तरह बंद रहे और प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को फांसी देने की मांग की।
दरअसल, 28 अक्टूबर को मुलताई में एक दर्दनाक घटना घटी थी। आदिवासी युवक आदित्य टेकाम पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया था। बताया गया कि पांच से छह आरोपियों ने घेरकर उस पर चाकुओं से वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के कुछ ही घंटों बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए अब तक एक बाल अपचारी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में गुस्सा फैल गया है। रविवार को जयस और स्थानीय आदिवासी संगठनों ने जुलूस निकालकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। रैली के दौरान “आदित्य को न्याय दो” और “हत्यारों को फांसी दो” के नारे गूंजते रहे।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जब तक आरोपियों को सख्त सजा नहीं मिलती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हत्या की पृष्ठभूमि जानने की कोशिश में जुटी है।
मप्र की ताजा खबरों के लिए सत्याग्रह लाइव के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें —
https://whatsapp.com/channel/0029Va5bi6RFsn0WMMzeE03U



