.
मध्यप्रदेशइंदौरधार

वर्ष 2025 को अलविदा और नव वर्ष 2026 का स्वागत करने मांडू में उमड़ेंगे सैलानी मांडू में छलकेंगे जाम।

बढ़ने लगी चहल-पहल पर्यटकों के स्वागत के इंतजाम जारी। बड़ी-बड़ी होटल में होगी पार्टियां।

.

आशीष यादव धार

वर्ष 2025 की खट्टी मीठी यादों को अलविदा कहने और नव वर्ष 2026 का स्वागत करने हजारों पर्यटकों की भीड़ ऐतिहासिक पर्यटन नगरी मांडू में उमड़ेगी। क्रिसमस के त्यौहार से ही यहां पर्यटकों की चहल पहल बढ़ चुकी है। नव वर्ष के जश्न के इंतजाम यहां किए जा रहे हैं। इन दिनों मांडू का मौसम खुशनुमा है और गुलाबी ठंड और सुबह शाम के समय जाने वाली धुंध पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। यहां की ऐतिहासिक इमारत की सुंदरता मौसम के विशेष मिजाज के चलते और भी निखर गई है। मंगलवार को यहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे और प्राकृतिक सौंदर्य और इतिहास के संगम को देखा। आने वाले रविवार से लेकर अगले रविवार तक हनुमान है कि लाखों की संख्या में सैलानी मांडू पहुंचेंगे।

नव वर्ष को लेकर विशेष तैयारी:
पर्यटन नगरी मांडू में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नव वर्ष को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। यहां के प्रमुख होटल और रिसॉर्ट में पर्यटक ऑन के जश्न के प्रबंध किए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार यहां कहीं होटल में आर्केस्ट्रा नाइट हो रही है जिसमें नामी कलाकार भाग ले रहे हैं। कई जगह पर कैंप फायर फायर, आदिवासी भगोरिया नृत्य तो कहीं पर आतिशबाजी के इंतजाम किए जा रहे हैं। मौसम में ठंडक घूमने के बाद विदेशी सैलानियों की संख्या बढ़ाने की भी उम्मीद है। शनिवार को यहां ऐतिहासिक रानी रूपमती महल बाज बहादुर महल नीलकंठ महादेव मंदिर जैन तीर्थ चतुर्भुज श्री राम मंदिर दिनो पार्क फॉसिल्स पार्क अशर्फी महल जमी मस्जिद जहाज महल हिंडोला महल चंपा बावड़ी आदि पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली।

IMG 20251230 WA0083

सुरक्षा और व्यवस्था पर देना होगा ध्यान:
इधर शनिवार से बड़ी सैलानियों की संख्या को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या और भी बढ़ेगी। ऐसे में नववर्ष के जश्न में खलन ना पहुंचे इसे देखते हुए प्रशासन को यहां सुरक्षा एवं व्यवस्था के माहौल प्रबंध करने की जरूरत है। घाट क्षेत्र में लगने वाला यातायात जाम भी बड़ा सिर दर्द बनता जा रहा है। मैदानी स्तर पर तैयारी की जरूरत है।

होटल में छलके का जाम:
वहीं नए साल के साथ ही मांडव में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या भी ज्यादा रहेगी स्थानी लोगों की संख्या तो कम रहती है। मगर यहां मनोरंजन वह घूमने फिरने वाले पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है वही 31 दिसंबर के साथ नए साल का जश्न के लिए भी यहां अस्थाई रूप आबकारी विभाग El 5 की प्रीमिशन ली गई जिसमे तीन होटलों ने लिए है। जिसमें दो मांडव की तो एक धार की होटल जो नियमों को साथ नहीं नियम तोड़ने का काम भी करेंगे। इसमें संख्या ज्यादा शराब पड़ोसी जाएगी वह भीड़ भी लाई जाएगी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!