भोपाल: गणेशोत्सव पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, शुरू होगा इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं का अभियान Eco-friendly idols to be promoted in MP
मध्यप्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन मिलकर चलाएंगे अभियान, मुख्यमंत्री ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

गणेशोत्सव की तैयारियों के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि राज्य में मिट्टी और गोबर से बनी इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा।
गणेशोत्सव की रौनक पूरे देश में शुरू हो चुकी है। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर दस दिवसीय उत्सव की शुरुआत होगी। इस पर्व का महत्व खासतौर पर महाराष्ट्र में देखने को मिलता है, लेकिन अब मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में इसकी धूम है। हर साल की तरह इस बार भी घरों और पंडालों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी।
पर्यावरण हितैषी मूर्तियों की बढ़ती मांग
पिछले कुछ वर्षों में गणेश प्रतिमाओं को लेकर लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां जल में घुलकर प्रदूषण का कारण बनती हैं, जबकि इको-फ्रेंडली प्रतिमाएं मिट्टी, कागज और गोबर से निर्मित होती हैं जो आसानी से जल में घुलकर पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचातीं। यही कारण है कि इनकी मांग में तेजी से वृद्धि हुई है।
मुख्यमंत्री की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गणेशोत्सव पर हर घर में पूजन होता है और इसी अवसर पर राज्य सरकार बीजेपी संगठन के साथ मिलकर इको-फ्रेंडली प्रतिमाओं के उपयोग को बढ़ावा देने का अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग तक संदेश पहुंचाना जरूरी है कि हम सभी त्योहारों पर पर्यावरण हितैषी प्रतिमाओं का पूजन करें।
अभियान का स्वरूप
सरकार और बीजेपी संगठन मिलकर इसे जन अभियान का रूप देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको मिलकर प्रण लेना चाहिए कि त्योहारों में केवल पर्यावरण हितैषी प्रतिमाओं का ही उपयोग करेंगे। उनका कहना था कि यह पहल न केवल धार्मिक भावना को सशक्त करेगी बल्कि प्रकृति को भी सुरक्षित रखेगी।