उज्जैन में शिप्रा नदी हादसा: उन्हेल टीआई अशोक शर्मा का शव मिला, दो की तलाश जारी
कार नदी में गिरने से उज्जैन में बड़ा हादसा, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें कर रही सर्चिंग

उज्जैन में शिप्रा नदी के बड़े पुल से गिरी कार में सवार तीन पुलिसकर्मियों में से उन्हेल टीआई अशोक शर्मा का शव बरामद हुआ। एसआई मदनलाल निनामा और महिला आरक्षक आरती पाल की तलाश जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमें ड्रोन और बोट से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।
हादसे की पूरी कहानी
शनिवार रात 9.30 बजे उज्जैन में शिप्रा नदी के बड़े पुल से एक कार नदी में गिर गई। कार में उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और महिला आरक्षक आरती पाल सवार थे। ये तीनों गुराड़िया सांगा गांव में महिला लापता होने के मामले की जांच करने के बाद चिंतामन क्षेत्र लौट रहे थे।
11 घंटे चला रेस्क्यू, शव बरामद
हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें मौके पर पहुंचीं। रात के अंधेरे और तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा, जिसे सुबह फिर शुरू किया गया। 11 घंटे की मशक्कत के बाद टीआई अशोक शर्मा का शव मंगलनाथ क्षेत्र से बरामद किया गया। एसआई मदनलाल निनामा और आरती पाल की तलाश जारी है।
प्रशासनिक निगरानी और परिजनों की मौजूदगी
रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान एसपी प्रदीप शर्मा ने संभाली। उन्होंने बताया कि शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने और तेज बहाव के कारण सर्चिंग में दिक्कतें आईं। टीआई अशोक शर्मा का बेटा भी घटनास्थल पर मौजूद था।



