इंदौर: महापौर के बेटे संघमित्र का जोशीला भाषण, मोदी सरकार पर करारे तंज
संघमित्र भार्गव के भाषण ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में मचाई हलचल, मंच पर मौजूद नेताओं ने भी ठहाके लगाए, रेलवे पर उठाए गंभीर सवाल।

इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र भार्गव के भाषण ने सबका ध्यान खींचा। मोदी सरकार की नीतियों और रेलवे की स्थिति पर करारे सवाल उठाते हुए संघमित्र के भाषण पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और नरेंद्र सिंह तोमर ठहाके लगाते नजर आए।
संघमित्र भार्गव का जोशीला भाषण बना आकर्षण
इंदौर में गुरुवार को आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र भार्गव ने डेली कॉलेज का प्रतिनिधित्व करते हुए विपक्ष की ओर से भाषण दिया। उन्होंने मोदी सरकार की घोषणाओं और हकीकत पर सवाल खड़े करते हुए रेलवे की स्थिति पर करारे तंज कसे।
रेलवे विकास पर उठाए सवाल
संघमित्र ने भाषण के दौरान कहा, “देश में रेलवे का विकास कागजों में हो रहा है। बुलेट ट्रेन के सपने दिखाए गए लेकिन वास्तविकता में यह वादाखिलाफी की रफ्तार से दौड़ रही है। 10 साल में 20,000 लोग मारे गए। लोग अब रेलवे सफर के दौरान सुरक्षित यात्रा की दुआ मांगते हैं।”
मंच पर नेताओं की प्रतिक्रिया
संघमित्र के भाषण पर पहले तो महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मुख्यमंत्री मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर चौंके, लेकिन जैसे-जैसे भाषण आगे बढ़ा, मंच पर मौजूद नेता भी ठहाके लगाकर हंसते नजर आए। पूरा हॉल तालियों से गूंजता रहा।
मुख्यमंत्री ने दिया सम्मान
भाषण के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “रेलवे का विकास भाजपा सरकार की देन है, जबकि कांग्रेस ने रेलवे का बंटाधार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।” उन्होंने संघमित्र को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में अच्छे वक्ताओं को सामने आने की जरूरत बताई।
राजनीतिक हलचल और प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संघमित्र को अच्छा वक्ता बताते हुए उसकी सराहना की। वहीं, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, “वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में छात्र खुलकर बोलते हैं। कांग्रेस इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है, जबकि यह शैक्षणिक कार्यक्रम था।”