
बड़वानी। जिले में धीरे-धीरे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, अतः जल स्तर कम होने लगेगा। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में यह सुनिश्चित किया जाये कि कही पर भी पेयजल की समस्या न हो। ग्रामीण क्षेत्रों में हेण्डपंप खराब होने की शिकायत मिलने पर तुरंत शिकायत का निराकरण किया जाये। साथ ही नगरीय क्षेत्रो में जल स्तर कम होने पर अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जाये।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते सोमवार को समय सीमा बैठक के दौरान पेयजल की समीक्षा करते हुए कही। इस दौरान कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने अनुभाग क्षेत्र में पेयजल की स्थिति पर सतत् नजर रखे। अगर कही से खराब पेयजल की शिकायत प्राप्त होती है तो उस जल स्त्रोत में क्लोरिनीकरण करवाया जाये।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निरंतर हाट बाजार एवं अन्य दुकानों पर जाकर खाद्य पदार्थाे का सैम्पल ले एवं मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करे। जिससे कि गर्मी के मौसम में मिलावटी खाद्य पदार्थ खाने से कोई बीमार न हो।
वयस्क लोगों को लगाया जाये बीसीजी का टीका
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. फटिंग ने निर्देशित किया कि वयस्क लोगों को लगने वाले बीसीजी के टीके हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सत्र लगाकर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करे। साथ ही सिकलसेल एनीमिया की जांच हेतु भी ग्रामवार सत्र लगाकर ग्रामों में शतप्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग की जाये।
