इंदौर संभाग के तीन जिले के खिलाड़ीयो ने लिया भाग किसी ने भला तो किसी ने दौड़ में जीतकर की सफलता हासिल
विभाग के अधिकारी ने साईं के दौड़ करने वाले ट्रैक पर चढ़ाई गाड़ी हुआ कीचड़।

आशीष यादव धार
-
Oplus_16908288
वन मंडल धार अंतर्गत 28 वीं बन वृत्त स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर (साई) जैतपुरा धार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वन मंडल अधिकारी धार अशोक कुमार सोलंकी द्वारा किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के समस्त खेलों जैसे दौड़, पैदल चाल, गोला फेक, भाला फेक लम्बी कुद, ऊंची कुद, बेडमिंटिन, शतरंज, केरम आदि का आयोजन किया गया जिसमें वनमंडल धार, झाबुआ,अलीराजपुर, इंदौर, कार्य आयोजना ईकाई इंदौर, समाजिक वानिकी वृत्त इंदौर, झाबुआ, वन्यप्राणी आंचलिक इंदौर के अधिकारी कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। उक्त खेल में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के सभी ओपन, वेटरन एवं सीनियर वेटरन वर्गों में खेल आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी एवं वन मंडल अधिकारी विजयानंतम टी आर धार उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन उपवनमंडल अधिकारी सरदारपुर संतोष कुमार रनशौरे, डीएफओ युहोन कटारे, महेश कुमार अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी धार, डा शैलेन्द्र सोलंकी, सचिन सहिदे, उर्मिला वसुनिया, रमेश सिंघाड़े ,विनोद राठौर, विनोद यादव बबीता बघेल ,चेतना कुशवाह, शालू ठाकुर, अनिल कटारे आदि कर्मचारी कार्यक्रम में भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर (साई) के स्टाफॅ एवं वन स्टाफॅ की सहभागिता रही रही।

खेल प्राधिकरण के ट्रैक पर चढ़ाई गाड़ी।
कहने को तो बच्चों के लिए खेल के आयोजन का स्थान है मगर वन विभाग फॉरेस्ट द्वारा दो दिवसीय
आयोजन किया जा रहा हे मगर रात्रि में वन विभाग के रेंजर महेश कुमार अहिरवार द्वारा ट्रैक पर गाड़ी गुमाए जिससे ट्रैक में कीचड़ होने से व्यवस्था फैल गई। वहीं अब ट्रैक करने में साईं के कर्मचारीयो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बाद कर्मचारी पहुंचकर गाड़ी को बहार करवाया भी इस मामले में रेंजर से चर्चा करना चाहिए तो फोन नहीं उठाया गया वहीं डीएफओ से इस विषय में बात की तो कहा गया कि एसडीओ साहब जो जांच करेंगे उसपर करवाई की जाएगी।