मंदसौर में पकड़ा गया अफीम तस्करी का नेटवर्क, आरोपी निकला नीमच पुलिस लाइन का जवान
नीमच पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक को मंदसौर पुलिस ने डोडा चूरा तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा, साथी समेत गिरफ्तार

मंदसौर। एक ओर मध्य प्रदेश में पुलिस प्रशासन प्रदेशव्यापी नशा मुक्ति अभियान चला रहा है, तो दूसरी ओर खुद महकमे के ही कुछ कर्मचारी इस मुहिम को पलीता लगा रहे हैं। ताजा मामला मंदसौर जिले से सामने आया है, जहां नीमच पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक राजेंद्र सिंह को 30 किलो डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
सीमा पार कर तस्करी करने पहुंचा पुलिस जवान
जानकारी के अनुसार, आरोपी राजेंद्र सिंह की ड्यूटी शुक्रवार रात जिला चिकित्सालय नीमच में थी, लेकिन वह विभागीय व्यवस्था को दरकिनार करते हुए डोडा चूरा की अवैध तस्करी करने मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र पहुंच गया। जैसे ही वह ग्राम बूढ़ा के पास सौदा निपटाकर लौट रहा था, पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान दबोच लिया।
तलाशी में पुलिस को आरोपी की स्विफ्ट कार (MP 14 CC 5597) में 30 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। इस तस्करी में उसका साथी भरत भी शामिल था। दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई से नीमच पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
तत्काल निलंबन और विभागीय जांच के आदेश
नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने आरक्षक राजेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि पूर्व में भी राजेंद्र की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहे हैं, इसलिए उसे लाइन में ही अटैच किया गया था।
मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि NDPS एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है और पूछताछ जारी है।