MP NEWS – बार्सिलोना में निवेशकों संग मुख्यमंत्री डॉ. यादव की राउंड टेबल बैठक, टेक्सटाइल क्षेत्र में साझेदारी का न्योता
मेक इन इंडिया-मेक इन एमपी को मिलेगा नया आयाम, यूरोप की टेक्सटाइल कंपनियों को एमपी में निवेश का आमंत्रण

BHOPAL मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पेन के बार्सिलोना में विश्वस्तरीय टेक्सटाइल मशीनरी कंपनियों के पदाधिकारियों संग उच्च स्तरीय बैठक की। मध्यप्रदेश को टेक्सटाइल मशीनरी मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने व मेक इन इंडिया को गति देने के लिए निवेशकों को हरसंभव सुविधा देने का भरोसा दिलाया।
बार्सिलोना में मध्यप्रदेश के लिए निवेशकों को न्योता
स्पेन यात्रा के तीसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बार्सिलोना में विश्व की अग्रणी टेक्सटाइल मशीनरी कंपनियों के साथ राउंड टेबल बैठक की। यह पहल मध्यप्रदेश को टेक्सटाइल मशीनरी मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने व यूरोपीय टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी को मजबूती देने के लिए की गई।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में विशेष टेक्सटाइल पार्क, SEZ, और निवेशकों के लिए प्रोत्साहन योजनाएं हैं। उन्होंने मेक इन इंडिया और मेक इन एमपी के तहत विदेशी निवेशकों से प्रदेश में उत्पादन इकाइयां लगाने का आह्वान किया।
वैश्विक कंपनियों ने दिखाई रुचि
बैठक में वैश्विक कंपनियों जैसे-
-
आर्थर इमैनुएल (US टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी स्टार्टअप लॉन्च)
-
एनरिक सिला (CEO, जीनोलॉजिया, स्पेन)
-
जे जामिन्टरनेशनल (इटली, प्रीमियम वीविंग मशीनरी)
-
ग्राज़ियानो मैकटेक (इटली, फाइबर प्रोसेसिंग विशेषज्ञ)
-
जोसे मारिया ब्रोंको (इटली, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग विशेषज्ञ)
ने सहभागिता की।
मध्यप्रदेश से बेस्ट कॉर्प, प्रतिभा सिंटेक्स, श्रीजी पॉलिमर्स, और डीबी ग्रुप के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, सस्टेनेबल प्रोडक्शन और नॉलेज एक्सचेंज के लिए प्रतिबद्ध है।
निवेशकों को हर सुविधा देने का आश्वासन
मुख्यमंत्री ने निवेशकों की जरूरतों को समझकर उनके अनुरूप नीतियों में संशोधन व सुविधाएं देने की बात कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश टेक्सटाइल मशीनरी उत्पादन का आदर्श केंद्र बन सकता है।
-
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बार्सिलोना में निवेशकों से की बैठक
-
मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल मशीनरी हब बनाने की योजना
-
मेक इन इंडिया व मेक इन एमपी को मिलेगी मजबूती
-
वैश्विक टेक्सटाइल कंपनियों ने दिखाई निवेश में रुचि
-
एमपी की कंपनियां बेस्ट कॉर्प, प्रतिभा सिंटेक्स भी बैठक में शामिल