सीधी में आधी रात यात्रियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से ज्यादा घायल
सीधी जिले के गोपद पुल के पास रात दो बजे हुई दुर्घटना, एंबुलेंस से घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गोपद पुल के पास पलट गई। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सीधी जिले से शुक्रवार की रात एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई। राधावल्लभ की यात्री बस रीवा से सिंगरौली जा रही थी। रात करीब दो बजे जब बस टिकरी चौकी क्षेत्र के गोपद पुल के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। उस समय बस में बैठे अधिकांश यात्री सो रहे थे। हादसा होते ही बस में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बचाव कार्य और प्राथमिक मदद
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को जानकारी दी गई और एंबुलेंस 108 को मौके पर बुलाया गया। गंभीर हादसे की खबर सुनते ही आसपास के लोग भी सहायता के लिए पहुंचे।
घायलों की स्थिति
एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय सीधी पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, दो यात्रियों की हालत गंभीर है जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। अस्पताल में घायलों के परिजन और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं।
पुलिस की जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और बस को सड़क से हटवाने की कार्रवाई शुरू की। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, बस चालक के नियंत्रण खोने से हादसा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है



