इंदौर में जीतू पटवारी के घर डकैती की कोशिश, नकाबपोश बदमाश फरार
ढाई घंटे तक इलाके में घूमे बदमाश, तीन और घरों में की घुसपैठ, पुलिस जांच में जुटी

इंदौर में शुक्रवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस अध्यक्ष के घर में डकैती की कोशिश की। बिजली बंद कर ऑफिस खंगाला और पास के तीन घरों में भी घुसे। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू की है। इलाके में पुलिस सतर्कता बढ़ाई गई है।
डकैती की कोशिश से हड़कंप
इंदौर के बिजलपुर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पांच से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर में डकैती की कोशिश की। बदमाशों ने सबसे पहले घर की बिजली सप्लाई काट दी, जिससे CCTV कैमरे भी बंद हो गए। इसके बाद उन्होंने ऑफिस के लॉकर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कोई सामान नहीं ले गए।
तीन और घरों में भी घुसे
बदमाशों का आतंक सिर्फ जीतू पटवारी तक सीमित नहीं रहा। वे पुनासा में नगर पंचायत सीएमओ राजकुमार ठाकुर, एमपीईबी अफसर नरेंद्र दुबे और आर्य परिवार के घरों में भी घुसे। सभी घरों की जालियां काटी गईं। पड़ोसियों के कैमरों में उनकी हरकतें रिकॉर्ड हुईं, जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
ढाई घंटे तक आतंक
रहवासियों के मुताबिक, बदमाश रात 2 बजे इलाके में दाखिल हुए और सुबह 4:30 बजे तक सक्रिय रहे। पुलिस का मानना है कि इस वारदात के पीछे बांक टांडा गैंग हो सकता है, जिसके कुछ मेंबर पहले भी इसी क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और अभी जमानत पर बाहर हैं