
इंदौर में सरकारी मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि शिक्षकों से स्थायी नियुक्ति की फाइल आगे बढ़ाने के लिए रुपए की मांग की गई थी। कार्रवाई के दौरान रिश्वत का पैसा हैंडबैग से जब्त हुआ।
सांवेर के शासकीय सांदीपनी मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल को लोकायुक्त ने दो शिक्षकों से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। शिक्षकों ने शिकायत कर जाल बिछवाया था। फाइल जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय भेजने के बदले रुपए मांगे गए थे। कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हलचल मच गई।
रिश्वत की मांग और गिरफ्तारी
शासकीय सांदीपनी मॉडल स्कूल कछालिया सांवेर की संकुल प्रिंसिपल मनीषा पहाड़िया पर आरोप है कि उन्होंने शिक्षक आशीष पिता शिवप्रसाद मारू और महेश गोयल से स्थायी नियुक्ति की फाइल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेजने के बदले दो हजार रुपए मांगे।
लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय के अनुसार, 27 जनवरी 2025 को शिक्षकों ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की पुष्टि होते ही लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया।
कैसे हुई कार्रवाई
टीचरों ने लिफाफे में रिश्वत की रकम प्रिंसिपल को सौंपी। जैसे ही प्रिंसिपल ने लिफाफा अपने हैंडबैग में रखा, बाहर इंतजार कर रही टीम को इशारा मिला और उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया। हाथ धुलवाने पर रंग लगने से रिश्वत की पुष्टि हो गई।
विभाग में मचा हड़कंप
शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति फाइल संकुल प्रिंसिपल के माध्यम से डीईओ ऑफिस भेजी जानी थी। आरोपित की गिरफ्तारी से विभाग में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया है।