उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुष्ठ रोगियों संग मनाई दीपावली, मिठाई और उपहार बांटे
मुख्यमंत्री ने कुष्ठ रोगियों को मिठाई, पटाखे और उपहार बांटकर दी शुभकामनाएं, हर परिवार के सर्वे और पेंशन की व्यवस्था के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में कुष्ठ रोगियों के साथ दीपावली मनाई। उन्होंने मिठाई, पटाखे और उपहार वितरित किए तथा अधिकारियों को रोगियों की सहायता और पेंशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को हामूखेड़ी कुष्ठधाम पहुंचे और वहाँ रह रहे कुष्ठ रोगियों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मिठाई, पटाखे और उपहार बांटे तथा सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित कई अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने दिए सहायता के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अपने भाई-बहनों के साथ दीपावली मनाने का यह क्षण आत्मीयता से भरा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक कुष्ठ रोगी परिवार का नियोजित सर्वेक्षण करवाया जाए ताकि आवश्यक सहायता समय पर उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कुष्ठ रोगियों को पेंशन की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।
कुष्ठ रोगी परिवारों को आर्थिक मदद
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की प्रेरणा से समाजसेवी प्रकाश यादव ने प्रत्येक कुष्ठ रोगी परिवार को 21-21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में दो-लेन और फोर-लेन सड़कों के निर्माण के साथ-साथ रोजगार सृजन के लिए नए उद्योग भी स्थापित हो रहे हैं, जिससे शहर का सर्वांगीण विकास हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने खरीदी दीपावली सामग्री
हामूखेड़ी से लौटते समय मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नागझिरी रोड स्थित उमेश की दुकान से दीपावली के दीए, धानी और झाड़ू जैसी सामग्री खरीदी। उन्होंने दुकानदार से आत्मीय बातचीत की और उसकी बालिका से पढ़ाई के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने बच्ची को मन लगाकर पढ़ने की प्रेरणा दी और दुकानदार सहित उपस्थित नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं