जिला युवा पत्रकार संघ, धार ने मुख्यमंत्री के नाम पत्रकार सुरक्षा कानून और पत्रकार आवास की मांग का आवेदन सौंपा।

आशीष यादव धार
पत्रकारों के हित के लिए जिला युवा पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष दीपकसिंह रघुवंशी, महासचिव अमरदीप सोलंकी और उपाध्यक्ष आशीष यादव ने धार में मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन में पधारे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जे पी नड्डा और माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्वागत कर मां सरस्वती वाग्देवी का चित्र भेट कर पत्रकारों के हित में मांगो को लेकर एक आवेदन मुख्यमंत्री को सौंपा ।

इस आवेदन में पत्रकारों की सुरक्षा और आवास की मांग की गई है, जो कि पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने से पत्रकारों को अपने काम में सुरक्षा मिलेगी और वे निर्भीक होकर खबरें प्रकाशित कर सकेंगे। पत्रकार आवास की मांग भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि कई पत्रकार किराए के मकानों में रहते हैं और उन्हें अपने काम के लिए उचित आवास नहीं मिल पाता है। इस आवेदन के माध्यम से जिला युवा पत्रकार संघ, धार ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे पत्रकारों की इन मांगों पर गंभीरता से विचार करें और जल्द से जल्द इन्हें पूरा करें । उक्त जानकारी जिला युवा पत्रकार संघ के मीडिया प्रभारी विशाल माली ने दी ।




