मध्यप्रदेशबड़वानीभोपालमुख्य खबरे

इंदौर से बड़वानी तक खतरे की बारिश, MP के 32 जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, दतिया, बड़वानी, रायसेन: मध्यप्रदेश में बारिश बनी आफत, रेड अलर्ट से मचा हड़कंप

बंगाल की खाड़ी से आई नमी और ट्रफ लाइन सिस्टम से मध्यप्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी, मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया

भोपाल। सत्याग्रह लाइव। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश ने विकराल रूप ले लिया है। रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा में रेड अलर्ट, जबकि भोपाल, शिवपुरी, विदिशा सहित अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है। नर्मदा, बेतवा और सिंध नदियां खतरे के पार हैं।

मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। राज्य के कई जिले जलसंकट नहीं, बल्कि जलप्रलय जैसे हालातों का सामना कर रहे हैं। रायसेन, नर्मदापुरम और हरदा जिले रेड अलर्ट पर हैं, जबकि भोपाल, विदिशा, सीहोर, शिवपुरी और नरसिंहपुर जैसे जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम प्रणाली का प्रभाव

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, एक सक्रिय लो-प्रेशर एरिया और दो ट्रफ लाइनों के कारण प्रदेश में बारिश तेज हुई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि यह सिलसिला 31 जुलाई तक जारी रहेगा और तब तक और अधिक जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।

रायसेन में हालात चिंताजनक

रायसेन में केवल 9 घंटे में 4.5 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। इससे उदयपुरा और बरेली क्षेत्रों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई है। नर्मदा नदी उफान पर है और निचले इलाकों में पानी घुस चुका है। प्रशासन की टीम, एनडीआरएफ की सहायता से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर रही है।

बड़वानी में नर्मदा का जलस्तर खतरनाक स्तर पर

बड़वानी जिले में नर्मदा नदी का जलस्तर 127 मीटर पार कर चुका है, जो खतरे के निशान से करीब 4 मीटर ऊपर है। राजघाट क्षेत्र में SDERF की टीम को तैनात किया गया है। इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रशासन को अंदेशा है कि जलस्तर 138 मीटर तक जा सकता है।

दतिया में सिंध नदी का रौद्र रूप

दतिया के सेवड़ा तहसील के पाली ग्राम में सिंध नदी का जल स्तर गांव तक पहुंच गया है। तहसीलदार दीपक यादव, टीआई रमेश शाक्य मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को गांव खाली करने की अपील की। खतरे को भांपते हुए लोगों ने ट्रैक्टरों पर सामान लादकर पलायन शुरू कर दिया है।

ओरछा में बेतवा उफान पर

निवाड़ी जिले में माताटीला डैम से लगभग 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बेतवा नदी उफान पर आ गई है। ओरछा में प्रशासन ने चेतावनी जारी कर लोगों को नदी किनारे न जाने की अपील की है। बाढ़ की संभावना के चलते निचले इलाकों को अलर्ट किया गया है।

हाइलाइट्स 

  • रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा में रेड अलर्ट, निचले इलाकों में जलभराव।

  • बड़वानी में नर्मदा नदी 127 मीटर के पार, हाई अलर्ट घोषित।

  • दतिया और ओरछा में सिंध व बेतवा नदी उफान पर, गांवों से पलायन शुरू।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button