मध्यप्रदेशमुख्य खबरेराजनीति

MP NEWS गिरगिट लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, बोले – मोहन सरकार बार-बार बदलती है रंग

कांग्रेस विधायकों ने मानसून सत्र के पहले दिन खिलौना गिरगिट लेकर प्रदर्शन किया, ओबीसी आरक्षण पर सरकार के रवैये को बताया दोहरा।

भोपाल। सत्याग्रह लाइव। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर सरकार को घेरा। कांग्रेस विधायक खिलौना गिरगिट लेकर सदन पहुंचे और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस विधायकों ने ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया। इस बार विरोध का तरीका अनोखा था — विधायक खिलौने वाला गिरगिट साथ लेकर पहुंचे।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में गेट के बाहर गान्धी प्रतिमा के सामने कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उमंग सिंघार ने सरकार की तुलना गिरगिट से करते हुए कहा, “गिरगिट से ज्यादा रंग बदलने वाली सरकार भाजपा की है। ओबीसी आरक्षण के नाम पर झूठे वादे कर रही है।”

आरोपों की बौछार

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद सरकार 27% ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार वकीलों को करोड़ों रुपये दे रही है ताकि ओबीसी वर्ग को नौकरी में आरक्षण न मिले। “यह सरकार की नीयत और नीति दोनों को दर्शाता है,” उन्होंने कहा।

प्रदर्शन पर लगी रोक का उल्लंघन

विधानसभा प्रशासन की ओर से पहले ही सभी दलों को धरना और नारेबाजी से बचने का निर्देश जारी किया गया था। बावजूद इसके कांग्रेस विधायकों ने पहले ही दिन इस निर्देश की अवहेलना की। यह मुद्दा सदन में भी उठाया जा सकता है।

मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार

प्रदर्शन को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि, “कांग्रेस ने सदन का हमेशा मज़ाक उड़ाया है। अगर कुछ सत्य है तो वह सदन में रखिए, लेकिन सिर्फ मीडिया में आने के लिए इस तरह के बचकाने प्रदर्शन करना दुर्भाग्यपूर्ण है।”

श्रद्धांजलि और कार्यवाही स्थगित

सत्र की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व विधायक राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह, रघुनाथ चौधरी, शंकर लाल मुन्नाखेड़ी, सरदार सुखदेव सिंह, डॉ. गिरिजा व्यास, विजय कुमार रूपाणी, अभिनेता मनोज कुमार, लोक कलाकार रामसहाय पांडे और अन्य दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके साथ ही कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए नौसेना अधिकारी और अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे के मृतकों को भी याद किया गया। दो मिनट के मौन के बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button