जन्माष्टमी पर सीएम मोहन यादव का दौरा, तीन पवित्र स्थलों पर होंगे शामिल, सीएम हाउस में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन, उज्जैन, अमझेरा और जनापाव भी जाएंगे मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल, उज्जैन, अमझेरा और जनापाव में जन्माष्टमी कार्यक्रमों में होंगे शामिल, सीएम निवास पर लड्डू गोपाल की 2000 प्रतिमाएं वितरित होंगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दिनभर व्यस्त दौरा रहेगा। भोपाल सहित उज्जैन, अमझेरा और जनापाव में वे धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
भोपाल में जन्माष्टमी की तैयारियां
देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी विशेष कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री आवास पर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी और लड्डू गोपाल की 2000 प्रतिमाएं भक्तों को वितरित की जाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर सहित अमझेरा और जनापाव भी जाएंगे।
मुख्यमंत्री का दिनभर का शेड्यूल
सुबह 9:40 पर डॉ. मोहन यादव कुशाभाऊ ठाकरे हॉल जाएंगे, जहां स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद सुबह 9:55 पर वे शौर्य स्मारक पहुंचकर स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देंगे। सुबह 10:30 बजे वे भोपाल से ग्राम महलपुर पाटन (गैरतगंज, जिला रायसेन) रवाना होंगे। यहां सुबह 10:55 बजे निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे।
धार्मिक आयोजनों में भागीदारी
मुख्यमंत्री सुबह 11:55 बजे भोपाल लौटेंगे और दोपहर 12:15 बजे केंद्रीय जेल में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे सीएम हाउस में जन्माष्टमी पर्व का आयोजन होगा। दोपहर 3:20 बजे वे भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे।
उज्जैन, अमझेरा और जनापाव का दौरा
दोपहर 3:50 पर डॉ. मोहन यादव धार जिले के अमझेरा पहुंचेंगे। यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5:15 बजे इंदौर जिले के जनापाव जाएंगे। दिन का समापन शाम 7:20 बजे उज्जैन में स्थानीय जन्माष्टमी कार्यक्रम में उपस्थिति के साथ होगा।
एक नजर
-
भोपाल सहित पूरे प्रदेश में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।
-
सीएम हाउस में कृष्ण लीलाओं की प्रस्तुति और 2000 लड्डू गोपाल प्रतिमाओं का वितरण।
-
डॉ. मोहन यादव सुबह कुशाभाऊ ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि देंगे।
-
महलपुर पाटन में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे।
-
अमझेरा, जनापाव और उज्जैन में शाम तक रहेंगे धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल