मध्यप्रदेशभोपालमुख्य खबरे
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य विकास, केंद्रीय सहयोग और राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की
नई दिल्ली। सत्याग्रह लाइव। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुलाकात की। इस सौजन्य भेंट में राज्य के विकास, केंद्र सरकार के सहयोग और राजनीतिक गतिविधियों पर विचार-विमर्श हुआ।

नई दिल्ली में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात सौजन्य भेंट के रूप में हुई, जिसमें दोनों नेताओं के बीच राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों, केंद्र और राज्य के बीच समन्वय, और राजनीतिक गतिविधियों को लेकर गंभीर विचार-विमर्श हुआ।
विकास को लेकर प्रतिबद्धता जताई
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री से भेंट के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “हम राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं। भारत सरकार के मंत्री अलग-अलग प्रकार से हमें प्रोत्साहन देते हैं। हम उनकी मदद से सरकार में अच्छे काम करते हैं। हमें उनके साथ समन्वय बनाए रखना है और मैं इसी के लिए यहां हूं।”
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रहे केंद्रीय सहायता प्राप्त परियोजनाओं की प्रगति, नई योजनाओं में संभावित सहायता और आगामी नीति निर्माण को लेकर केंद्र सरकार के साथ बेहतर समन्वय पर बल दिया।
राजनीतिक गतिविधियों पर भी हुई चर्चा
सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में राज्य में वर्तमान राजनीतिक हालात, आगामी योजनाएं और संगठनात्मक विषयों पर भी बात हुई। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब केंद्र और राज्य के बीच विकास की गति को और तेज़ करने के प्रयास हो रहे हैं।