बड़नगर में SDM को फोन पर धमकी, कॉलर बोला– ‘देख लूंगा’
बड़नगर में सावन सवारी की तैयारी को लेकर विवाद के बीच एसडीएम धीरेन्द्र पराशर को धमकी भरा फोन आया। पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

उज्जैन। सत्याग्रह लाइव। बड़नगर में प्रशासनिक विवाद के बीच एसडीएम धीरेन्द्र पराशर को अज्ञात कॉलर ने फोन पर धमकी दी। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने नंबर ट्रेस कर जांच शुरू कर दी है।
उज्जैन जिले के बड़नगर में शुक्रवार देर शाम प्रशासनिक विवाद ने नया मोड़ ले लिया। एसडीएम धीरेन्द्र पराशर को फोन पर धमकी मिलने के बाद थाना पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बैरिकेडिंग विवाद से उपजा मामला
शिकायत में एसडीएम पराशर ने बताया कि सावन सवारी के दौरान बैरिकेडिंग की जिम्मेदारी को लेकर पीडब्ल्यूडी की एसडीओ साक्षी तंतवाय से विवाद हुआ था। थाना प्रभारी ने 11 अगस्त को सवारी के लिए आवश्यक बैरिकेडिंग उपलब्ध कराने का आग्रह किया था, लेकिन एसडीओ ने यह कहकर मना कर दिया कि यह उनका काम नहीं है। इसके बाद शांति समिति की बैठक में भी उन्होंने सार्वजनिक रूप से जिम्मेदारी से इनकार कर दिया। इस संबंध में उज्जैन कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन भेजा गया था।
धमकी भरा कॉल और जांच
27 अगस्त को शाम 4:30 बजे एसडीएम पराशर को एक अज्ञात कॉल आया। कॉलर ने स्वयं को भोपाल निवासी बताया और कहा कि एसडीओ साक्षी उसकी भांजी हैं। उसने शिकायत वापस लेने का दबाव डाला और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और नंबर इंदौर का निकला। पुलिस अब कॉलर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।