झाबुआ में बड़ा हादसा: कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर
IAS नेहा मीना सोमवार सुबह एक सड़क हादसे का शिकार होते-होते बचीं, बंगले के सामने डंपर की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई सरकारी गाड़ी।

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया, जिसमें झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना, IAS, बाल-बाल बचीं। घटना उनके सरकारी बंगले के बाहर हुई जब एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी आधिकारिक गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक हादसे के समय कलेक्टर खुद वाहन में मौजूद थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर काफी तेज गति से चल रहा था और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। तभी वह सीधे जाकर कलेक्टर की गाड़ी से टकरा गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है।
कलेक्टर पूरी तरह सुरक्षित
कलेक्टर नेहा मीना को कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे के वक्त अफसर गाड़ी में मौजूद थीं या निकलने ही वाली थीं — इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है। प्रशासनिक अमला और स्थानीय लोग इस हादसे को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही झाबुआ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और डंपर को जब्त कर थाने ले जाया गया। ड्राइवर की पहचान और उसके नशे में होने की आशंका की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
प्रशासनिक स्तर पर सतर्कता
इस घटना के बाद झाबुआ जिला प्रशासन ने सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वाहन चलाते समय या कहीं जाते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतें।