मध्यप्रदेशइंदौरभोपालमुख्य खबरे

सीहोर: पानी भरे गड्ढे से मिला कुख्यात अपराधी सलमान लाला का शव

इंदौर पुलिस की घेराबंदी के दौरान भागा था सलमान लाला, रविवार को सीहोर में पानी भरे गड्ढे से शव बरामद।

सीहोर। सत्याग्रह लाइव। रविवार दोपहर इंदौर-भोपाल रोड पर पानी से भरे गड्ढे से कुख्यात अपराधी सलमान लाला का शव बरामद हुआ। उस पर हत्या के प्रयास और एनडीपीएस समेत 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।

सीहोर जिले के लसूडिया परिहार गांव के पास रविवार को पानी भरे गड्ढे में एक युवक का शव तैरता मिला। पहचान इंदौर निवासी सलमान लाला के रूप में हुई, जिस पर हत्या के प्रयास और एनडीपीएस सहित 32 से अधिक मामले दर्ज थे।

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर रात इंदौर पुलिस ने दरबार ढाबे के पास एक स्कॉर्पियो का पीछा किया था। गाड़ी रुकने पर उसमें बैठे पांच में से चार युवक पकड़े गए, लेकिन सलमान लाला अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। रविवार को पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और पानी में उसका शव मिला।

भाई शादाब और साथी पहले ही पकड़े गए

शनिवार को क्राइम ब्रांच ने सलमान लाला के भाई शादाब उर्फ सिद्धू समेत तीन साथियों अरुण मालवीय उर्फ डार्लिंग, कुलदीप साल्दे और सौरभ राठौड़ को दबोच लिया था। शादाब हाल ही में सागर जेल से जमानत पर बाहर आया था। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया।

हथियार और ड्रग्स जब्त

क्राइम ब्रांच को आरोपियों के पास से दो पिस्टल, दो राउंड, एक चाकू और 11 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुए। इसके साथ ही एक स्कॉर्पियो कार भी जब्त की गई। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि अवैध हथियार और ड्रग्स की सप्लाई चैन का खुलासा हो सके।

पुलिस का व्यापक अभियान

इंदौर पुलिस ने शनिवार रात विशेष अभियान चलाकर 1220 बदमाशों की चेकिंग की। इनमें से 576 पर वैधानिक कार्रवाई की गई, 132 शराबी चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और 25 लोगों को खुले में शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!