MP NEWS सिंघार का सवाल: बीजेपी आदिवासी को सरसंघचालक कब बनाएगी?
सिंघार के बयान पर बीजेपी और सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को घेरा, राजनीति में नया विवाद

छिंदवाड़ा में आदिवासी हिंदू नहीं वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए। सिंघार ने बीजेपी से पूछा कि वह आदिवासी को कब सरसंघचालक बनाएगी, जबकि सीएम मोहन यादव और बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर हिंदुत्व विरोधी राजनीति का आरोप लगाया।
राजनीति में बयानबाजी तेज
छिंदवाड़ा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान “गर्व से कहो- हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं” पर विवाद गहरा गया है। सिंघार ने भास्कर से बातचीत में कहा कि बीजेपी अगर आदिवासियों से इतना प्रेम करती है, तो आदिवासी को सरसंघचालक कब बनाएगी। उन्होंने शबरी और राम के प्रसंग का जिक्र कर आदिवासी समाज के योगदान को रेखांकित किया।
सीएम मोहन यादव का पलटवार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा हिंदुत्व के विरोध में काम करती रही है। राहुल गांधी से लेकर मणिशंकर अय्यर और स्टालिन तक कई नेताओं ने सनातन और हिंदुत्व पर विवादित बयान दिए। अब उसी परंपरा में उमंग सिंघार आदिवासियों को हिंदुत्व से अलग बताकर गलत संदेश दे रहे हैं।
बीजेपी विधायकों की तीखी प्रतिक्रिया
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आदिवासियों के गले में क्रॉस लटकाने और सोनिया गांधी को खुश करने के लिए पाप मत करो। आदिवासी समाज हमारी संस्कृति का ध्वजवाहक है। आजादी की लड़ाई में उनकी अहम भूमिका रही है। आदिवासी जय जोहार और बड़े देव की पूजा करने वाला समाज है, उसे हिंदुत्व से अलग बताना गलत है।