सतना में पेट्रोल डालकर किराना दुकान में लगाई आग, दुकानदार को जिंदा जलाने की कोशिश

सतना। जिले के दिदौंध गांव में शनिवार शाम करीब 6 बजे दो लोगों ने एक किराना दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में दुकान मालिक रामप्रकाश कुशवाहा बुरी तरह झुलस गया। वारदात का वीडियो रविवार को सामने आया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी बच्चा त्रिवेदी और कृष्णा त्रिवेदी, जो उसी गांव के रहने वाले हैं, ने यह वारदात अंजाम दी।
आग लगने से पहले आरोपियों ने रामप्रकाश और उसकी पत्नी द्रोपदी कुशवाहा के साथ मारपीट भी की थी। विवाद दुकान की पुताई को लेकर हुआ था, जिसके बाद दोनों आरोपी करीब 5 लीटर पेट्रोल लेकर आए और दुकान में आग लगा दी। जब ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, तो आरोपी और भड़क गया। उसने गैलन में बचे पेट्रोल को रामप्रकाश पर डाल दिया। किसी तरह रामप्रकाश पास की पानी की टंकी में कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।
दुकान जलकर खाक, लाखों का नुकसान – आरोपी फरार
इस घटना में प्रियंका किराना स्टोर पूरी तरह जलकर खाक हो गई और लाखों रुपए का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार झगड़ा कर चुके हैं और उन पर मारपीट और धमकी के पुराने केस दर्ज हैं। गंभीर रूप से झुलसे रामप्रकाश को पहले कोठी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सतना के श्रीजी कान्हा हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
घटना की सूचना मिलते ही कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और आगजनी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं और जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
मप्र की ताजा खबरों के लिए सत्याग्रह लाइव के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें।
https://whatsapp.com/channel/0029Va5bi6RFsn0WMMzeE03U



