भोपाल

साइबर सिक्योरिटी एडवाइजरी अब प्रत्येक कार्मिक तक पहुंचाएगा एम.पी. ट्रांसको वर्किंग ग्रुप

वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक

साइबर सिक्योरिटी एडवाइजरी अब प्रत्येक कार्मिक तक पहुंचाएगा एम.पी. ट्रांसको वर्किंग ग्रुप

भोपाल। विद्युत क्षेत्र से संबंधित भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल सहित अन्य साइबर सुरक्षा संस्थाओं से प्राप्त एडवाइजरी के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) में गठित वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक हाल ही में आयोजित की गई।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्किंग ग्रुप के सदस्य एडवाइजरी को संबंधित कार्मिकों से समन्वय स्थापित कर, कंपनी के सबसे निचले स्तर तक साझा करेंगे।

 

यह समूह साइबर सुरक्षा के प्रति कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ ज्ञान एवं विचारों के आदान-प्रदान, केस स्टडीज़ के साझा करने तथा बेहतर साइबर व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य करेगा।

बैठक की अध्यक्षता एसएलडीसी के सिस्को आर.के. गुप्ता द्वारा की गई, जबकि कंपनी के सिस्को डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव बैठक के संयोजक रहे। जबलपुर से बाहर पदस्थ सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया

Show More

Related Articles

Back to top button