
बड़वानी; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शहिद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में 12 अगस्त को मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में एवं हर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाडे के निर्देशन में हर घर तिरंगा- घर-घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता- घर-घर स्वच्छता की विशाल रैली का आयोजन किया गया।
उक्त रैली कॉलेज प्रांगण से जोर दार नारे (हर घर तिरंगा -घर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता- घर-घर स्वच्छता, हम सब ने यह ठाना है- हर घर तिरंगा लहराना है) लगाते हुए बड़वानी नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए डिपो एवं कारंजा चौराहा एवं बड़वानी नगर की मुख्य गलियों से तिरंगा फहराते हुए हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता घर-घर स्वच्छता, कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया। उक्त कार्यक्रम में रा. से. यो. जिला संगठक डॉ आर. एस. मुजाल्दा, एनसीसी अधिकारी डॉ. एम. एस. मोरे एवं डॉ. सपना गोयल, रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजना चौहान, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. डी.के.वर्मा एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. दिनेश वर्मा डॉ. आशा सखी गुप्ता डॉ के. एस.बघेल डॉ. मीनाक्षी पवार पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजमल सिंह राव सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण, सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, जन भागीदारी समिति, रा.से.यो के सभी स्वयंसेवक सहित एन.सी.सी के कैडेट्स एवं अन्य विद्यार्थियों सहित लगभग 424 की संख्या उपस्थित थी।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन शासन के निर्देश अनुसार किया गया यह कार्यक्रम 11 अगस्त से 14 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। उक्त तिथियां में तिरंगा रैली के अतिरिक्त सेल्फी प्वाइंट बनाकर हर घर तिरंगा का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाएगा साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान का व्यापक रूप से प्रचार प्रचार कर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया