भोपाल ड्रग्स-लव जिहाद मामला: यासीन अहमद की 50 करोड़ की संपत्ति पर चला बुलडोजर

भोपाल। सत्याग्रह लाइव।भोपाल में ड्रग्स और लव जिहाद मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मछली गैंग की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया। पुलिस की जांच में करोड़ों के नेटवर्क और महिलाओं के शोषण की परतें खुलीं।
राजधानी भोपाल में ड्रग्स और लव जिहाद से जुड़े संगठित अपराध के खिलाफ प्रशासन और पुलिस की सख्ती तेज हो गई है। यासीन अहमद उर्फ मछली और शाहवर अहमद उर्फ मछली की 50 करोड़ की अवैध संपत्ति पर बुधवार को बुलडोजर चलाया गया।
भोपाल में ड्रग्स, लव जिहाद और महिलाओं के यौन शोषण जैसे गंभीर आरोपों में फंसे यासीन अहमद उर्फ मछली और शाहवर अहमद उर्फ मछली के अवैध निर्माणों पर जिला प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। वार्ड-62 अनंतपुरा कोकता में स्थित इनकी करोड़ों की संपत्तियों को गिराया गया। इस कार्रवाई में एसपी देहात, एसडीएम और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
जिन संपत्तियों पर कार्रवाई हुई, उनमें सरकारी जमीन पर बना फार्म हाउस, वेयरहाउस, तीन मंजिला कोठी, मदरसा और कारखाना शामिल हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मछली गैंग द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था, जिसे खाली कराया गया है।
ड्रग्स सप्लाई से पार्टी कल्चर तक का खुलासा
18 जुलाई को गिरफ्तार सैफुद्दीन और शाहरुख से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि यासीन और शाहवर शहर के विभिन्न क्लबों, पार्टियों और जिम के माध्यम से युवाओं को ड्रग्स की लत लगाते थे। पहले युवाओं को मुफ्त में एमडी (मेथामफेटामिन) दी जाती, फिर उन्हें सप्लाई चेन का हिस्सा बना लिया जाता। लड़कियों को पार्टी का हिस्सा बनाकर उनका शोषण किया जाता था।
पुलिस ने 15 ग्राम एमडी पाउडर जब्त किया और फिर योजनाबद्ध तरीके से चाचा-भतीजे को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का जुलूस भी निकाला गया था, जिससे आमजन में अपराध के खिलाफ संदेश जाए।
जांच में जुटी पुलिस, पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा
भोपाल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यासीन और शाहवर की सभी संपत्तियों की जांच की जा रही है। ड्रग्स से हुई कमाई, शोषण से जुड़े नेटवर्क, बैंक खातों और अघोषित सम्पत्ति की तह तक जांच होगी। मछली परिवार के विरुद्ध अभियान को “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत अंजाम दिया जा रहा है।
कोकता में शकील, शारिक, अता उल रहमान, इरशाद की संपत्तियों पर भी कार्रवाई
वार्ड-62, अनंतपुरा कोकता क्षेत्र में प्रशासन ने यासीन और शाहवर अहमद के साथ-साथ शकील, शारिक, अता उल रहमान और इरशाद अहमद की संपत्तियों को भी ध्वस्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शकील अहमद का फार्म हाउस और सुमन फार्म, शारिक का वेयरहाउस, इरशाद अहमद का कारखाना और अता उल रहमान द्वारा बनाया गया अवैध मदरसा शासकीय भूमि पर था।
प्रशासन ने सभी निर्माणों को अवैध घोषित करते हुए हटाया। यह कार्रवाई भोपाल में अवैध कब्जों के विरुद्ध चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ड्रग्स और अपराध से जुड़ी किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हाइलाइट्स
-
यासीन और शाहवर की 50 करोड़ की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर
-
ड्रग्स और लव जिहाद के मामलों में चाचा-भतीजा की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई
-
सरकारी जमीन पर कब्जे वाले फार्महाउस, वेयरहाउस, मदरसा और कोठी ढहाए गए