इंदौर: जावर जोड़ पर दो बसों की टक्कर से मचा हड़कंप, 25 यात्री घायल
जावर जोड़ पर खड़ी सवारी बस में पीछे से चार्टर बस ने मारी टक्कर, हादसे में 20 से 25 यात्री हुए घायल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल।

इंदौर। सत्याग्रह लाइव। इंदौर-भोपाल हाइवे पर जावर जोड़ के पास एक चलती सवारी बस में पीछे से चार्टर बस ने टक्कर मार दी। हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।
भोपाल हाइवे पर जावर जोड़ के पास शनिवार सुबह करीब 10.15 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। सवारी उतार रही चौहान ट्रेवल्स की बस में पीछे से आ रही एक चार्टर बस ने टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। इस दुर्घटना में करीब 20 से 25 लोग घायल हुए हैं।
कैसे हुआ हादसा
घटना की पुष्टि करते हुए आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि बस क्रमांक MP 41 P 1615, चौहान ट्रेवल्स की थी, जो अरनियागाजी जोड़ जावर पर सवारी उतार रही थी। इसी दौरान तेज गति से पीछे से आई चार्टर बस क्रमांक MP 09 AM 6115 ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चौहान ट्रेवल्स की बस सड़क पर पलट गई।
घटना के बाद त्वरित पुलिस कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही जावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। अधिकांश यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ को सिर और पीठ में गहरी चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बसें इंदौर से भोपाल के लिए रवाना हुई थीं। हादसे के बाद हाइवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने तुरंत व्यवस्था संभाल ली और यातायात बहाल किया गया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में चार्टर बस के चालक की लापरवाही सामने आई है। चालक की पहचान और पूछताछ की प्रक्रिया जारी है।