बड़वाह। नर्मदा खतरे के निशान के करीब… पुल पर आवागमन बंद करने को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट…

कपिल वर्मा बड़वाह। इंदिरा सागर डैम एवं ओंकारेश्वर डैम से लगातार पानी छोड़ने के बाद अब मोरटक्का पुल पर आवागमन बंद करने तैयारी जोरों से शुरू हो गई हैं।
ओंकारेश्वर डैम से सुबह से ही 17 गेटों के माध्यम से 10144 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा हैं। जिससे पूरे दिन नावघाट खेड़ी पर साईं मंदिर आधे से ज्यादा डूबा रहा। वहीं एसडीओपी अर्चना रावत एवं उनके अमले द्वारा लगातार घाट का निरीक्षण कर वहां के लोगों को सतर्क कर रहे हैं।
बुधवार रात्रि करीब 11 बजे पानी का लेवल खतरे के निशान 163.980 मीटर से नीचे करीब 163.180 मीटर हैं।जो कि खतरे के निशान से 0.8 मीटर के आस पास हैं।
जिससे पुल पर आवागमन बंद करने को लेकर तहसीलदार शिवराम कनासे एवं एसडीओपी अर्चना रावत अपने अमले के साथ मोरटक्का पुल को बंद करने की तैयारी में जुट गई हैं।
प्रशासन द्वारा पुल पर जाने के सारे मार्गों पर बेरीकेड्स ले आए हैं। जैसे ही नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान को बार करता हैं तो तुरंत मोरटक्का पर से आवागमन बंद किया जा सकता हैं।
एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया कि हमारी ओर से सारी तैयारी हो गई। जैसे ही हमारे पास पुल पर आवागमन को बंद करने का आदेश आता हैं तो हम तुरंत बेरीकेड्स के माध्यम से पुल पर आवागमन बंद कर दिया जाएगा।