बड़वाह। बड़वाह में भीषण सड़क हादसा… राखड़ भरे ट्रक और बस की टक्कर के बाद चपेट में आई स्कूटी…. घटना में दो युवक जिंदा जले…

कपिल वर्मा बड़वाह। सनावद के पास इंदौर इच्छापुर रोड़ पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई।
जहां पर एक तेज रफ्तार राखड़ के ट्रक ने एक दो पहिया और सामने से आती बस को टक्कर मार दी।
ट्रक दुर्घटना के बाद सड़क से साइड में उतर गया। व दो पहिया वाहन भी ट्रक के अंदर फंस गया। जिसमें आग लगने से दो पहिया वाहन सवार दो युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जिसे सूचना मिलने के बाद सनावद नगर पालिका के पहुंचे दमकल ने बुझाया।
सूचना के बाद पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा व तहसीलदार उदय मंडलोई भी मौके पर पहुंचे। और घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान हाईवे मार्ग के दोनों और लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना के बाद मोरटक्का ओर सनावद का पुलिस अमला ने व्यवस्था संभालने के साथ दोनों शव को सनावद सिविल अस्पताल भिजवाया।
तहसीलदार उदय मंडलोई ने बताया कि इस दुर्घटना मे बड़वाह के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है जिसमें एक पुनीत शर्मा है जो खंडवा ट्रेज़री मे कार्यरत है। वही दूसरे की पहचान करने का प्रयास कर रहे है।
विदित रहे कि पिछले लंबे समय से मोरटक्का पुल पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध था लेकिन पिछले दिनों ही खंडवा कलेक्टर ने सभी भारी वाहनों के लिए यह मार्ग खोल दिया। भारी वाहनों के प्रारंभ होते ही सड़क पर जाम ओर दुर्घटनाओं का सिलसिला प्रारंभ हो गया।