बड़वाह। कालेज ग्राउंड पर होगा 61 फिट ऊंचे रावण का दहन… नपाध्यक्ष ने टीम के साथ किया दशहरा मैदान का निरीक्षण….

कपिल वर्मा बड़वाह। असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक विजयादशमी पर गुरुवार को कॉलेज ग्राउंड परिसर में 61 फिट ऊंचे रावण का दहन श्री राम के हाथों किया जाएगा।
रावण दहन की तैयारियों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने पार्षदों और इंजिनियरों के साथ कॉलेज स्थित दशहरा मैदान का निरीक्षण किया।
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि पूर्व में रावण दहन का कार्यक्रम सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के माध्यम से होता था। लेकिन पिछले 2 वर्षों से रावण दहन नगर पालिका द्वारा किया जा रहा। नपा अध्यक्ष ने बताया कि विजय दशमी के उपलक्ष्य में सुंदरधाम आश्रम के महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री श्री 1008 बालकदास जी महाराज के शिष्य महंत नारायणदास जी महाराज के पावन सानिध्य में रावण दहन का कार्यक्रम होगा।
इसके साथ ही सभी भक्तों को महाराज जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। नपा अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष 61 फिट के ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा।
रावण दहन से पूर्व नगर निकाय परिसर से रामजी, लक्ष्मण जी के साथ हनुमान जी की चलित झांकी निकलेगी जो कि मुख्य मार्ग से होते हुए कॉलेज परिसर पहुंचेगी। व शाम सवा सात बजे रावण का दहन किया जाएगा।
नपा अध्यक्ष ने बताया कि बारिश को देखते हुए रावण को पूरी तरह वाटर प्रूफ बनाया गया है। रावण के मुकुट और ढाल पर लाइटिंग आकर्षण का केंद्र रहेगी।
कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीओपी अर्चना रावत एवं थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि रावण दहन के समय लोगों की भीड़ को देखते हुए कॉलेज परिसर के पहुंच मार्ग में पुलिस द्वारा जगह जगह प्वाइंट लगाए जाएंगे। इसके साथ ही रावण के पास लोगो को जाने नहीं दिया जाएगा। पुलिस के द्वारा अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा।



