बड़वाह। सनावद के बांकुर नदी पुल से गिरी कार…वाहन सवार चार युवकों को निकाला सुरक्षित…

कपिल वर्मा बड़वाह। सनावद नगर के इंदौर इच्छापुर मार्ग पर स्थित बांकुर नदी पुल से शनिवार रात 10 बजे एक एक्सयूवी कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिर गई।
गनीमत रही कि कार नदी में नहीं गिरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। राहगीरों की सूचना पर थाना प्रभारी आरएस ठाकुर तत्काल मौके पर पहुंचे एवं किसी भी तरह कार में सवार 3 युवकों को बाहर निकाला। लेकिन एक युवक स्टेरिंग के अंदर फंसा हुआ रहा। जिसे क्रेन की मदद से खींचकर कार में फंसे युवक को निकालने के बाद घायल अवस्था में सिविल अस्पताल लाया गया।
जहां तीन युवकों का उपचार जारी है। अस्पताल से जानकारी के अनुसार तीनों युवकों को बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी शकुंतला रूहल एवं एसडीओपी अर्चना रावत मौके पर पहुंची।
घायल युवकों के संबंध में पुलिस पता करने का प्रयास कर रही है। संभवत युवक नगर के एमडी जैन कॉलोनी के निवासी थे। और खंडवा रोड़ से आने के दौरान उनकी कार असंतुलित होकर पुल से नीचे जा गिरी।
प्रत्यदर्शियों ने बताया कि इस घटना में दो पहिया चालक भी हताहत हुआ है। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।



