
कपिल वर्मा बड़वाह। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर , तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह के निर्देशानुसार प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश व तहसील विधिक अध्यक्ष श्वेता गोयल ने ओम मां नर्मदा मुक बधिर, मंदबुद्धि एवं दृष्टिबाधित आवासीय विद्यालय (सुराणा नगर) में विधिक साक्षरता शिविर किया।
इस शिविर में गोयल मैडम ने बच्चों से अपने रहने खाने की व्यवस्था पूछी व विद्यालय का निरीक्षण किया। व्यवस्था पूरी तरह से बेहतर पाई गई। इस शिविर में पैरालीगल वालंटियर कु अंजली कर्मा, विद्यालय के संचालक संजय कदम, पारुल कदम, नाजिर प्रदीप पराशर उपस्थित रहे।



