बड़वाह। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नर्मदा तट पर चलाया सफाई अभियान…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर पालिका परिषद बड़वाह द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नर्मदा नदी तट पर सफाई अभियान चलाया। यह अभियान नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते के निर्देश पर संपन्न हुआ।
अभियान के तहत बड़ी संख्या में नगर पालिका कर्मचारी, सफाई मित्र एवं स्थानीय नागरिक एकत्रित हुए और नर्मदा तट की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। सभी ने मिलकर नदी किनारे फैले कचरे, प्लास्टिक और पूजा सामग्री को हटाकर तट को स्वच्छ एवं आकर्षक रूप प्रदान किया।
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने इस अवसर पर संदेश दिया कि – “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि जनभागीदारी का आंदोलन है। नर्मदा हमारी आस्था की धारा है और इसे प्रदूषण से बचाना हमारी जिम्मेदारी है। नगर पालिका लगातार सफाई कार्य कर रही है, लेकिन आम नागरिकों का सहयोग इसे और सफल बनाएगा।”
मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक ने कहा कि धार्मिक अवसरों पर नदी तटों पर भीड़ बढ़ने से स्वच्छता प्रभावित होती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि पूजा सामग्री, प्लास्टिक और कचरा नदी में न डाले।
स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने सफाई मित्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि – “स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। नगर पालिका समय-समय पर ऐसे अभियानों के माध्यम से लोगों को जागरूक करती रहेगी।
अभियान में शामिल नागरिकों ने भी संकल्प लिया कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।