बड़वाह। निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण हुआ संपन्न…

कपिल वर्मा बड़वाह। स्थानीय सांदीपनी विद्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार शिवराम कनासे के मार्गदर्शन एवं नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह चौहान की उपस्थिति में विधानसभा के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी BLO एवं सुपरवाइजर का प्रशिक्षण हुआ।
निर्वाचन कार्य के जिला मास्टर ट्रेनर डॉ.परेश विजयवर्गीय ने बताया कि मतदाताओं की मैपिंग के लिए वर्ष 2003 की मतदाता सूची तथा 2025 की मतदाता सूची को साथ में रखकर “टेबल टॉप वर्क “के माध्यम से समूह बनाकर मिलान करना हैं। मतदाताओं को मैप्ड करना हैं।
इस कार्य को 19 सितंबर तक पूर्ण करना हैं। इसके लिए अनुलग्न 01, 02 तथा 03 में संख्यात्मक जानकारी देनी है, कार्य की पूर्णता हेतु वर्ष 2003 की मतदाता सूची भी BLO को निर्वाचन शाखा द्वारा उपलब्ध करा दी गई। जिला मास्टर ट्रेनर विनय पाटिल तथा सतविंदर भाटिया ने भी प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान निर्वाचन शाखा सुपरवाइजर कमलेश केशरे, हेमंत हिरवे, , चेतन शर्मा, गोलू बिरला, अंकित कानूनगो, मुनीष चतुर्वेदी, अनिल सोलंकी, दीपक भालशे आदि सहयोगी भी उपस्थित रहे।




