बड़वाह। बांधों से लगातार छोड़ा जा रहा पानी…नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से 1.7 मीटर नीचे…

कपिल वर्मा बड़वाह। इंदिरा सागर डैम एवं ओंकारेश्वर डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा हैं। जिसका असर बड़वाह स्थित नावघाट खेड़ी पर भी दिखाई दे रहा हैं।
बुधवार शाम छः बजे नर्मदा का जल स्तर 162.280 मीटर दर्ज किया हैं। जो कि खतरे के निशान से 1.7 मीटर नीचे हैं। वहीं खतरे का निशान 163.980 हैं। बढ़ते जल स्तर को देखते हुए निचली बस्तियों में भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया हैं।
नर्मदा के जलस्तर बढ़ने से इधर घाट पर बने साईं मंदिर भी आधा डूब गया। लेकिन नर्मदा पर बने मोरटक्का पुल पर आवागमन बंद होने की संभावना नहीं हैं। फिलहाल नर्मदा का जलस्तर स्थिर दिखाई दे रहा हैं।
बढ़ते जल स्तर को देखते हुए एसडीओपी अर्चना रावत अपने दल के साथ लगातार नर्मदा तट पर पहुंच कर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। इस दौरान मौके पर सुरक्षा को लेकर होमगार्ड सुमित सेन, यश पाठक, मुकेश नार्वे एवं स्थानीय गोताखोर बाबूलाल मंगले, प्रदीप केवट के साथ अन्य साथ मौजूद हैं।
वहीं सुरक्षा को लेकर घाट पर श्रद्धालुओं को नर्मदा में स्नान करने से रोक जा रहा हैं।