बड़वाह। वन विभाग ने टोकसर से जप्त की 3 लाख से अधिक की सागौन की अवैध लकड़ियां एवं एक कटर मशीन

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह वनमण्डल के अंतर्गत ग्राम टोकसर में मुखबिर की सूचना पर सोमवार को वनमंडल अधिकारी के निर्देश में एवं उप वनमंडल अधिकारी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में गठित दल द्वारा एक सुने मकान से करीब तीन लाख रुपए की अवैध सागौन की 36 नग लट्ठा एवं सिल्ली के साथ एक कटर मशीन जप्त की गई।
उप वनमण्डल अधिकारी विजय गुप्ता ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम टोकसर में सागौन की लकड़ी को इकट्ठा कर काटने छिलने का कार्य किया जा रहा है। जिसके आधार पर वन विभाग की गठित टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये मकान पर पहुंचकर छापामार कार्यवाही की गई।
लेकिन मकान सुना था। उसके अंदर सागौन वनोपज 36 नग एवं एक शिकंजा कटर मशीन जप्त की गई। जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए से ज्यादा है। इस दौरान कार्यवाही में बड़वाह रेंजर निशांत डोसी, सनावद रेंजर रामचन्द्र मंडलोई, हरेसिंह सिसोदिया, अरविंदसिंह सेंगर, नरेन्द्रसिंह मंडलोई, मीनाक्षी डामोर, सुनिता मंडलोई, कालुराम मेवाड़े,रमेश सोलंकी, राजेन्द्र रावत, कृष्णपालसिंह, राधेश्याम खेड़े मौजुद रहे।