बड़वाह। बड़े बड़े गड्ढों की वजह से महेश्वर रोड़ के रहवासियों ने किया चक्काजाम…एसडीएम डोले मरम्मत नहीं करा सकते तो वसूली बंद करो…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर के महेश्वर रोड़ पर बड़े बड़े गड्ढों के विरोध में रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थानीय रहवासियों ने सोमवार चक्काजाम किया।
इस दौरान रहवासियों ने एमपीआरडीसी मुर्दाबाद के नारे लगाए। पिछले दो साल से निवासी धूल और गड्ढों से भरी सड़क से परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने कुछ दिन पूर्व ही बड़वाह एसडीएम, बड़वाह पुलिस थाना के साथ ही नगरपालिका में ज्ञापन सौंपा था।
उन्होंने सड़क मरम्मत न होने पर चक्काजाम की चेतावनी दी थी। जाम की सूचना पर एसडीएम सत्यनारायण दरों और थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर मौके पर पहुंचे। चक्काजाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसी दौरान एक निजी स्कूल की छुट्टी हो गई। अभिभावकों को पुखराज कालोनी के वैकल्पिक मार्ग से कीचड़ के बीच से होकर निकलना पड़ा।

एसडीएम ने एमपीआरडीसी की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि 8-10 दिन पहले मरम्मत के लिए कहा गया था। एसडीएम ने चेतावनी दी कि अगर मरम्मत नहीं कर सकते तो टोल पर वसूली बंद कर दें।
एसडीएम और थाना प्रभारी तब तक मौके पर डटे रहे जब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ। एसडीएम ने टोल नाके पर पहुंचकर मैनेजर प्रदीप शर्मा को सख्त निर्देश दिए। इसके बाद तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करवाया गया और रोड़ पर आवागमन शुरू हुआ।



