बड़वाह। नावघाट खेड़ी स्थित बने कृत्रिम कुण्डो में होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन….

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर के साथ साथ आस पास के क्षेत्रों में चल रहे ग्यारह दिवसीय गणेश उत्सव का विसर्जन शनिवार से होगा।
बड़वाह के नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट पर निमाड़ मालवा क्षेत्र से सैकड़ों गणेश प्रतिमाएं विसर्जन होने आती है। जहां प्रशासन व ग्राम पंचायत द्वारा कृत्रिम कुंड बनाकर उसमें गणेश प्रतिमाएं विसर्जित करवाई जाती है।
शनिवार सुबह एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार शिवराम कनासे, एसडीओपी अर्चना रावत सहित बड़वाह थाना प्रभारी बलरामसिंह राठौड़ ने घाट का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा।
एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने बताया कि नर्मदा के जल स्तर ने कमी आने से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन नावघाट खेड़ी स्थित बने कृत्रिम कुंड में किया जाएगा। साथ ही कहा अगर नर्मदा का जलस्तर में बढ़ोतरी होती हैं तो इसका वैकल्पिक तौर पर व्यवस्था तैयार हैं।
वहीं एसडीओपी अर्चना रावत ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्थानीय गोताखोरों के साथ पुलिस जवान को भी तैनात किया जाएगा।



