बड़वाह। ओंकारेश्वर बांध से लगातार पानी छोड़ने से नावघाट खेड़ी स्थित साईं मंदिर आधा डूबा… खतरे के निशान से 1.6 मीटर नीचे बह रही नर्मदा….

कपिल वर्मा बड़वाह। ऊपरी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते इंदिरा सागर एवं ओंकारेश्वर डेम के गेट लगातार खोले जा रहे हैं। ओंकारेश्वर डेम से पानी छोड़ने के बाद गुरुवार सुबह बड़वाह के नावघाट खेड़ी स्थित साईं मंदिर आधा डूब गया हैं।
बड़वाह एसडीएम सत्यनारायण दर्रा, एसडीओपी अर्चना रावत, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर के द्वारा बढ़ते जलस्तर पर सतत निगरानी रखी जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा नागरिकों को गहरे पानी में ना जाने की हिदायत दी जा रही ही।
नर्मदा के खतरे का निशान 163.950 मीटर हैं। वहीं गुरुवार सुबह 8 बजे जलस्तर 162.350 मीटर हैं। खतरे के निशान से अभी 1.6 मीटर नीचे नर्मदा का जलस्तर बह रहा है।
एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया कि नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नावघाट खेड़ी स्थित घाटों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा हैं। घाटों पर बनी अस्थाई गुमटियों को हटा कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। वहीं निचली बस्तियों में अलर्ट कर दिया हैं। खेड़ीघाट पर नौका संचालन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
इस दौरान नावघाट खेड़ी के नर्मदा घाट पर पुलिस के जवान, एसडीईआरएफ की टीम साथ स्थानीय गोताखोर प्रदीप केवट, बाबूलाल मंगले को तैनात किया गया हैं।
साथ ही बताया कि अगर नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान को पार करता हैं तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुल पर आवागमन बंद किया जा सकता हैं।