सेंधवा

सेंधवा। अनुसंधान से ही सामाजिक व आर्थिक परिवर्तन संभव- प्रो.वीरेंद्र

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं अनुसंधान कार्य पर विशेष व्याख्यान

सेंधवा। शासकीय महाविद्यालय सेंधवा में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं अनुसंधान कार्य पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो. वीरेंद्र मुवेल ने विद्यार्थियों से कहा की अनुसंधान से ही सामाजिक व आर्थिक परिवर्तन संभव है। अनुसंधान कार्य में दार्शनिक दृष्टिकोण होना अत्यंत आवश्यक है, और इस दृष्टिकोण की प्राप्ति अपने माता-पिता के संघर्ष को जानकर ही की जा सकती है। अनुसंधान में गुणात्मक कार्य सीख कर विद्यार्थी अपना कैरियर बना सकते हैं। प्रो. प्रियंका यादव ने विद्यार्थियों को अनुसंधान विधियो से परिचय करवाते हुए कहा कि बिना अनुसंधान के मानवीय विकास असम्भव है, विद्यार्थी अनुसंधान कार्य सीख कर सेंधवा शहर को देश का सबसे विकसित शहर बना सकते हैं। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. दीपक मरमट ने बताया कि व्याख्यान का उद्देश्य नई शिक्षा नीति 2020 मे सन्निहित अनुसंधान कार्य से विद्यार्थियों का परिचय करवाना, वर्तमान परिवेश में अनुसंधान की जरूरत एवं इस क्षेत्र में करियर और रोजगार के अवसरों से विद्यार्थियों को अवगत कराना था, विद्यार्थियों ने सेंधवा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर शोध कार्य करने हेतु विषय निश्चित किए हैं, जो की विद्यार्थियों के साथ-साथ सेंधवा क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण होगा। प्राचार्य जी एस वास्कले एवं डॉ एम एल अवाया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा अनुसंधान व रोजगार पर व्याख्यान वर्तमान प्रतिस्पर्धि समय के लिए बेहद फायदेमंद है।

80273fc3 34e6 4b57 ad42 69782e2edda0

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button