बड़वाह। बड़वाह में जिला स्तरीय अंडर – 19 बास्केटबॉल टूर्नामेंट हुआ आयोजित…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह में 26 अगस्त को आयोजित शिक्षा विभाग खरगोन के अंतर्गत जिला स्तरीय बास्केटबॉल अंडर – 19 बालक/बालिका टूर्नामेंट नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ।
इस टूर्नामेंट में खरगोन जिले के बड़वाह, सनावद, कसरावद एवं खरगोन सहित विभिन्न विद्यालय के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. दृष्टि जैन एवं संजय महाजन एवं पर्यवेक्षक केआर वर्मा एवं डीएस चौहान ने माँ सरस्वती तथा आर्यिका रत्न 105, श्री पूर्णमति माताजी की पूजा-अर्चना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उपप्राचार्य अजय प्रजापति ने किया। इस टूर्नामेंट में नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल, की खेल प्रतिभा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
विद्यालय की अंडर 19 बालक एवं बालिका दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासित खेल और बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने अंतिम क्षण तक पूरी मेहनत की और प्रथम स्थान पर रहकर स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रशिक्षक बलराम वर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में चयनित खिलाडी आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। प्रशिक्षक बलराम वर्मा, श्याम बोर्दिया, रोहित वासुनिया के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने पुनः विद्यालय को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सुनील जैन, शैक्षणिक डायरेक्टर नीतू जैन, डायरेक्टर आशीष जैन, डायरेक्टर डॉ. दृष्टि जैन, प्राचार्य अमिता शर्मा, उपप्राचार्य अजय प्रजापती, संजय महाजन तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खिलाड़ियों को उनकी मेहनत, अनुशासन और उपलब्धियों के लिए बधाई दी है।