बड़वाह। आबकारी विभाग ने बड़वाह के होटल में दी दबिश…एक लाख तीन हजार रुपए मूल्य की शराब की जप्त…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह में आबकारी विभाग ने मंगलवार को नर्मदा रोड़ स्थित होटल पर दबिश देकर करीब एक लाख तीन हजार रुपए मूल्य की 188 लीटर शराब जप्त की हैं।
वृत्त प्रभारी शिवम चौरसिया आबकारी उपनिरीक्षक ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर बड़वाह के नर्मदा रोड़ स्थित अपना हिन्दू होटल पर दबिश दी गयी। तलाशी के दौरान होटल में सीढ़ियों के नीचे छुपाकर रखी अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। जिसमें छुपाकर रखी कुल 188.44 लीटर देशी- विदेशी शराब जप्त कर कार्यवाही की।
मप्र आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी युवराज पिता राधेश्याम निवासी बड़वाह पर प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछने पर जप्त मदिरा चिंटू भाटिया, जीतू एवं सन्नी नामक व्यक्तियों की होना बताई जिसके संबंध में विवेचना की जा रही हैं। जप्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग एक लाख तीन हजार रुपए हैं।
इस दौरान कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अजय पाल सिंह भदौरिया, देवराज नगीना व ओमप्रकाश मालवीय तथा आबकारी मुख्य आरक्षक दिलीप मालवीय, आरक्षक यूनुस खान, प्रजोत चौधरी, शिवनारायण कटारे, संतोष वर्मा, नवनीत पाल, गोविंद सेलट्या, शीतल कारोले का योगदान रहा।