बड़वाह। एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से एसडीएम निवास, एनव्हीडीए कार्यालय सहित कई कालोनियों के रोड़ हुए जलमग्न…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर में शनिवार को हुई तेज बारिश से शासकीय कार्यालय के साथ कई कालोनियों के रोड़ जलमग्न हो गए।
तेज बारिश से शहर की गलियां, नाला नालिया एवं सड़को पर पानी भर गया। वही सिंचाई कालोनी में तो हालत यह थे कि सिंचाई विभाग का ऑफिस, एसडीएम निवास, कालोनी का बगीचा बारिश के पानी से भर गया। शहर की सबसे पाश श्री कंवर कालोनी में जहा नालियों का पानी घरों में घुस जाने से घर के आंगन कीचड़ से सराबोर हो गए।
कालोनियों के निवासी बारिश रुकने के बाद घरों से व नालियों का पानी साफ करते हुए नजर आए। वहीं नगर के कुम्हार मोहल्ला स्थित एवं सत्तीघाटे का नाला उफान पर आने से मुख्य मार्ग पर घुटनों तक पानी आ गया।
सड़क पर खड़े चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन आधी डूबती हुई नजर आई। कुल मिलाकर बारिश से उमस एवं गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली। लेकिन कालोनियों मे जल निकासी की पोल जरूर खुल गई।