बड़वाह। निर्मल विद्यापीठ स्कूल में मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस…प्राचार्य बोले देश की आजादी में क्रांतिकारी महान स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान रहा…

कपिल वर्मा बड़वाह। स्थानीय निर्मल विद्यापीठ विद्यालय में शुक्रवार को 79 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।
इस उपलक्ष्य में निर्मल विद्यापीठ के प्राचार्य आशीष झा ने अपने संबोधन कहा कि देश की आजादी यूं ही नहीं मिली इसमें हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष क्रांतिकारी महान स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान रहा हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्षता नरेंद्र जटाले और विद्यालय के शिक्षक मुकेश प्रसाद ने की। सरस्वती पूजन और ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में सुमधुर राष्ट्रीय गीत, मयूर नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य नाटिका, एकता में अनेकता और अनेक वीरांगनाओ के जीवन से संबंधित प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ऑपरेशन सिंदूर पर तैयार किया गया। जिसमें जोशीला नृत्य भी शामिल रहा। जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत जोश के साथ अपनी प्रस्तुति दी जिसने की ऑपरेशन सिंदूर की यादों को ताजा कर दिया। कार्यक्रम के अंत में राधा कृष्ण फाग नृत्य प्रस्तुत किया गया और विद्यार्थियों के लिए मिष्ठान वितरित किया गया।
कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी जसविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा सिम्मी शेख और वैशाली माले के विशेष योगदान में संपन्न हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक परमेंद्र सागर, प्रकाश वर्मा, भीम चौहान, रवि काले, शिवम् वर्मा, राम पवार और उनकी पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक प्रतीक जैन ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई प्रेषित करी। कार्यक्रम का संचालन उर्वशी तिवारी और परिधि राय के द्वारा किया गया।