मध्यप्रदेशखरगोनराजनीति
बड़वाह। काटकूट में वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न….चौकीदार ने चुना अध्यक्ष

कपिल वर्मा बड़वाह। ग्राम काटकूट में गुरुवार को वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
ग्राम के चौकीदार द्वारा चिट्ठी निकालकर रामकिशन जाट को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। चुनाव के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी बिशन सिंह मौर्य, जेपी डोडवाल, चंद्रशेखर हेडाऊ , हरिराम यादव, राम थापक सहित बड़ी संख्या में स्टाफ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय जाट महासभा के तहसील अध्यक्ष अशोक मुंडेल, संतोष चोटिया, चिंताराम जाट, बाबू लाल सारन, , राकेश बर्डे, राम जाट,दिनेश डिडेल, रामेश्वर जाट, ललित जाट, सुभाष जाट सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकिशन जाट ने सभी अधिकारियों, सामाजिक प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे वन क्षेत्र की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।