बड़वाह। राजस्थान से सबक नहीं, मध्य प्रदेश भी देख रहा है हादसे का इंतजार….. बीआरसी, जनशिक्षक एवं सरपंच कर रहे नजर अंदाज…

कपिल वर्मा बड़वाह। खरगोन जिले के बड़वाह ब्लॉक में स्थित प्राथमिक विद्यालय खेड़ीहाट की जर्जर हालत देखकर यही सवाल उठता है। यहां स्कूल की छत से प्लास्टर गिर रहा है और सरिए बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं, जो किसी भी समय एक बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।
विद्यालय की सहायक शिक्षिका सुभद्रा मंडलोई ने बताया कि उन्होंने इस गंभीर समस्या के बारे में बड़वाह विकास खंड स्रोत समन्वयक (BRC), संकुल के जनशिक्षक और यहां तक कि गांव की सरपंच को भी लिखित में सूचित किया है।
उनके द्वारा दिए गए पत्र में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि छत का प्लास्टर कभी भी गिर सकता है, जिससे बच्चों की जान को खतरा है। लेकिन इतने समय बाद भी शिक्षा विभाग या स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
यह केवल खेड़ीहाट स्कूल की समस्या नहीं है, बल्कि प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों में मरम्मत और रखरखाव का अभाव देखा जा सकता है। इन स्कूलों में न केवल जर्जर इमारतें हैं, बल्कि छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय, मूत्रालय साफ-सफाई और पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं।
ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन की लापरवाही से बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा दोनों खतरे में हैं। इस स्कूल की स्थिति देखकर इस बात की पुष्टि करती है कि सरकारी तंत्र अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कितना उदासीन हैं।
राजस्थान की घटना से सबक न लेना और बच्चों के जीवन को खतरे में डालकर भी चुप्पी साधे रहना गंभीर चिंता का विषय है। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।