बड़वाह। नगर पालिका की बैठक हुई सम्पन्न…सूरतीपुरा तालाब में वाटर स्पोर्ट्स के साथ अन्य प्रस्तावों पर लगी मोहर…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर पालिका परिषद की शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। यह बैठक नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में व वार्ड पार्षदों एवं सीएमओ की उपस्थिति में नपा सभागार में संपन्न हुई।
इस बैठक में शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के साथ लगभग 26 विषयों पर चर्चा की गईं। सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किए गए। परिषद की बैठक में हुए सबसे महत्वपूर्ण विषय के बारे में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि बैठक में सूरतीपूरा तालाब में वॉटर स्पोर्ट तथा पढाली नदी के रिवर फ्रंट सम्बन्धी प्रस्ताव प्रमुख रूप से थे।
परिषद में हुई बैठक में सबसे महत्वपूर्ण विषय बड़वाह के सूरतीपुरा तालाब वाटर स्पोर्ट्स एक्टीविटी को डेवलप करने के साथ पढ़ाली नदी का जीर्णोद्घार कर रिटर्निंग वाल पाथवे बनाने का था। गुप्ता ने कहा कि सूरतीपुरा तालाब पर वाटर स्पोर्ट्स एक्टीविटी को डेवलप किया जाएगा।
जिससे बड़वाह शहर के लोगों को घूमने के लिए नई जगह मिल पाएगी। इसके साथ जल संरक्षण एवं वनों का संरक्षण भी हो पाएगा। इसी कड़ी में नागेश्वर मंदिर के पीछे बहने वाली पढ़ाली नदी के जीर्णोधार करने का प्रस्ताव भी पास हुआ। वर्षों पहले नागेश्वर मंदिर के जल से पूरे शहर में जल का वितरण किया जाता था। लेकिन पढ़ाली नदी में स्वच्छता नहीं होने के कारण जल का स्रोत सूखता गया।
इसे देखते हुए पढ़ाली नदी पर एमडीआरएफ के माध्यम से नदी को स्वच्छ करके रिटर्निंग वाल का निर्माण करने के साथ पाथ वे बनाया जाएगा। इसके साथ ही वहां चौपाटी का निर्माण भी किया जाएगा जिसके लोगो को रोजगार का अवसर मिल पाएगा। इसके साथ ही अलग अलग वार्डो में सीसी रोड, शहर के बन रहे इंदिरा मार्केट के दुकान के फैंस 1 साइज बढ़ाने साथ साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।